पाकुड़: जिले में डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर अधिकारियों ने माइकिंग के जरिए लोगों को जागरुक किया और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने की अपील की.
गौरतलब है कि आज से लॉकडाउन में शर्तों के मुताबिक विशेष छूट किसानों मजदूरों छोटे मोटे कारोबारियों को मिली है. इसी कारण लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रशासन लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर B.Tech छात्र ने देसी जुगाड़ से बनाया PPE मास्क
माइक के जरिए किया गया सूचित
डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार ने सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने और लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रचार प्रसार के दौरान लगने वाले साप्ताहिक हाट के अलावा प्रशासन के चिन्हित किए गए सब्जी हाटों और बाजारों को माइकिंग के जरिए सूचित किया गया.
क्या है उपायुक्त का कहना
बातचीत के दौरान डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ-कुछ कार्यों में छूट दी है. इस संबंध में जिले के सभी पदाधिकारियों, प्रखंड स्तर के बीडीओ, अंचलाधिकारियो, थाना प्रभारियों सहित अभियंताओं को दिशा निर्देश दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क का उपयोग करने के नियमों को बताये जाने के साथ साथ मनरेगा से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही है.