झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग और बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान, चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद - झारखंड चुनाव

पहली बार चुनाव आयोग के पहल पर पाकुड़ विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है. जिसके चलते क्षेत्र के 6 मतदान दल सुबह 7 बजे समाहरणालय से रवाना किए गए. वहीं, मतदान कर्मियों ने मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मतदान कराया.

Elders voted
बुजुर्गों ने किया मतदान

By

Published : Dec 14, 2019, 1:19 PM IST

पाकुड़: जिले के चयनित विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ में प्रशासन ने घर-घर जाकर दिव्यांग, 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदान कराया. मतदान के बाद इन सभी मतदाताओं में खुशी की लहर थी.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान दल को आज सुबह 7 बजे समाहरणालय से रवाना किया गया. दो मतदान दल को बरहरवा प्रखंड, एक को शहरी क्षेत्र और तीन मतदान दल को आर्म्स फोर्स और दंडाधिकारी के साथ सदर प्रखंड रवाना किया गया. कुल 128 मतदाता का चयन किया गया था, जिसमें 48 बरहरवा प्रखंड के हैं. मतदान दल में शामिल कर्मी दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं के घर घर पहुंचे और पहले मतदाताओं को वोटिंग के तरीकों को बताया गया और गुप्त मतदान पोस्टल वैलेट के जरिये कराकर उसे सील बंद किया गया.


मतदान के बाद मतदाताओं दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि पहले मतदान के लिए बूथ तक पहुंचकर कतार में घंटो खड़े रहना पड़ता था, लेकिन निर्वाचन आयोग के इस पहल से हमे शारीरिक कठिनाइयों से मुक्ति मिली और घर बैठे मतदान का मौका मिला है. वहीं बुजुर्ग मतदाता ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले कभी ऐसा मौका नहीं मिला था और बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग ने जो सहानुभूति दिखाई है, इसके लिए आयोग आभार के पात्र है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम रण में 36 करोड़पति उम्मीदवार, LJP के प्रदेश अध्यक्ष सबसे अमीर


बता दें कि आगामी 20 दिसंबर को जिले के पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा में मतदान होना है और सभी मतदाता अपने-अपने बूथों में जाकर मतदान करेंगे. पहली बार चुनाव आयोग के पहल पर पाकुड़ विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details