पाकुड़: झारखंड विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की शिकायतें तो आए दिन सुनने को मिलती हैं. इस बार 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान सदर प्रखंड के बाहिरग्राम के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मालपहाड़ी पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काम कर रहे कर्मियों को बाहर निकाल दिया और विद्युत आपूर्ति भी ठप कर दी.
अधिकारियों की लेट लतीफी, मनमानी और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने की आदत का खामियाजा, हजारों उपभोक्ताओं और सैकड़ों पत्थर व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. इसके चलते मालपहाड़ी पत्थर उद्योग के पत्थर व्यवसायियों का कामकाज बंद है. जबकि 16 हजार उपभोक्ताओ के घरों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के अभियंता दिलेश्वर महतो पर गांव में विद्युत बहाली के नाम पर 40 हजार रूपए रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था और नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग के अभियंताओं से गुहार लगायी गयी. इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद मालपहाड़ी पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन के साथ-साथ यहां से दी जा रही बिजली आपूर्ति को ठप कर दी गयी.