पाकुड़: छेड़खानी की झूठी अफवाह फैलाकर ग्रामीणों ने एक मत्स्य पालक तफीजुल रहमान को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. घटना जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के मकदमपुर में घटी है. मामले की सूचना मिलते ही पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मकदमपुर पहुंचे और सबसे पहले बंधक बनाए गए मत्स्य पालक को मुक्त कराया.
अफवाह में पिटाई
जानकारी के मुताबिक, तफीजुल रहमान को मकदमपुर गांव के सरकारी तालाब की बंदोबस्ती दी गई थी. शुक्रवार को तफीजुल रहमान के अलावे कई मछुआरे मछली पकड़ने गए थे. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने यह अफवाह फैला दी कि तफीजुल रहमान गांव की एक महिला से छेड़खानी कर रहा है. छेड़खानी किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और तफीजुल को बिजली के खंभे में बांध दिया और उसकी पिटाई करने लगे.
ये भी पढ़ें-facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल
मामले की जांच
मामले की जानकारी अंचलाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल और पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक बीके सिंह, पुनित गौतम दल बल के साथ मकदमपुर गांव पहुंचे और सबसे पहले तफीजुल को मुक्त कराया. पुलिस ने इस मामले में पिंटू शेख नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आपसी रंजीश को लेकर विवाद हुआ था और पुलिस मामले को शांत करा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मछली पकड़ने को लेकर इन लोगों के बीच विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी और बीडीओ मौके पर थे और मामले की जांच भी की गई है.