पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में डहरलंगी गांव और पहाड़िया टोला के ग्रामीण चापाकल और पाइपलाइन से पेयजल मुहैया कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. इस दौरान ग्रामीणों ने साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीण पाइपलाइन से पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इसको लेकर घंटों यातायात बाधित रहा.
डहरलंगी और पहाड़िया टोला के ग्रमीणों ने साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे कर दिया जाम ये भी पढ़ें-वैक्सीन का टोटा! किसकी बात पर करें विश्वास, मंत्री और सचिव कह रहें अलग-अलग बात
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डहरलंगी और पहाड़िया टोला के सैकड़ों ग्रामीण पानी के बर्तन को लेकर साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे पर उतर आए. इस दौरान ग्रामीणों ने चापाकल और पाइपलाइन से पेयजल मुहैया कराने की मांग को लेकर हाईवे पर यातायात रोक दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी चापाकल और कुआं नहीं है, जबकि आस-पास के गांव में पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन हम सभी ग्रामीण आज भी झरना नाले का गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इससे मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. इधर सड़क जाम के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बीडीओ को ज्ञापन देने की सलाह
थाना प्रभारी लिट़्टीपाड़ा प्रेमचंद भगत ने बताया कि ग्रामीणों को पानी की समस्या को लेकर लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के यहां देने की सलाह दी है. उन्होंने बताया पेयजल की समस्या को लेकर किए गए सड़क जाम की सूचना भी जिले के वरीय पदधिकारियो को दी दी है.