रांची/हैदराबादः लोकसभा चुनाव 2019 में राजमहल सीट महागठबंधन के तहत जेएमएम के खाते में गई है. पार्टी ने एकबार फिर यहां से विजय हांसदा को टिकट दिया है. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इसबार भी यह सीट उन्हीं के खाते में जाएगी.
JMM को है भरोसा इसबार भी राजमहल पर विजय का होगा राज, जानिए उनकी पूरी शख्सियत - राजमहल
विजय हांसदा एकबार फिर राजमहल के रण में उतरे हैं. पार्टी को भरोसा है कि इसबार भी वो विजय पताका लहराएंगे.
डिजाइन इमेज
विजय हांसदा जेएमएम के युवा नेता हैं. उनका जन्म अक्टूबर 1982 में साहिबगंज के बरहड़वा में हुआ. उन्होंने संत जेवियर स्कूल साहिबगंज से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. उनके पिता थॉमस हांसदा कांग्रेस सांसद और झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
विजय हांसदा 2014 में जेएमएम से जुड़े. पार्टी ने उन्हें राजमहल सीट से टिकट दिया. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को हराया. चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने. 2019 में पार्टी ने उनपर फिर से भरोसा जताया है.