झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः सब्जी विक्रेताओं को रास नहीं आई प्रशासन की सलाह, बंद कर दी दुकानें - सब्जी विक्रेता

पाकुड़ में जिला प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों को खाली कराने और हाट बाजारों को खुले स्थान में शिफ्ट कराने का आदेश जारी किया है, लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों को शिफ्ट न करके दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. दुकानदारों का कहना है कि खुले स्थान पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

vegetable-vendors-closed-shops-in-pakur
सब्जी विक्रेता ने दुकानें बंद की

By

Published : Apr 4, 2021, 1:36 PM IST

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों को खाली कराने और हाट बाजारों को खुले स्थान में शिफ्ट कराने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के बाद भी शहरी क्षेत्र के न्यू मार्केट, हटिया परिसर में सब्जी, फल, मछली, मांस आदि बिक्री करने वाले विक्रेताओं ने अपनी दुकानें खुले स्थान में अब तक नहीं लगाई है. सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में टेंट लगाकर सब्जी की दुकान लगाई थी, लेकिन यहां पानी और बिजली नहीं रहने के कारण सब्जी दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, घर-घर सर्वे में जुटी मेडिकल टीम

दुकानदारों ने बताया कि खास कर आंधी और बारिश में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि पानी के अभाव में सब्जी खराब हो जाती है और नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए इस बार सब्जी की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सब्जी विक्रेताओं की ओर से दुकानें बंद कर देने से शहरी क्षेत्र के लोगों को हरी सब्जी नहीं मिल रही है और लोग इधर उधर सब्जी लेने के लिए भटक रहे हैं. शहरी क्षेत्र के हटिया परिसर और न्यू मार्केट में सब्जी लेने के लिए लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण प्रशासन ने इन दुकानदारों को खुले स्थान में अपनी अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details