पाकुड़:बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल के चांदपुर फिडर कैनाल के पास ब्रीज की एप्रोच सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. यह टू लेन सड़क पश्चिम बंगाल के करोड़ों रुपए से बन रही थी. लाइफ लाइन कहलाने वाली इस सड़क के ध्वस्त हो जाने के कारण झारखंड राज्य के पाकुड़ का कारोबार प्रभावित हो गया है. हालांकि पश्चिम बंगाल का पथ निर्माण विभाग ध्वस्त सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मिट्टी की भराई और लेवलिंग में जुट गया है.
सड़क धंसने से पलटी गाड़ी
पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार राज्य को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के अचानक धंस जाने के कारण एक भारी वाहन भी पलट गया. हालांकि, वाहन के पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस सड़क के ध्वस्त हो जाने के कारण अगले एक सप्ताह तक पाकुड़ से पश्चिम बंगाल और बिहार के पत्थरों का परिवहन प्रभावित होने को लेकर व्यवसायियों में भी मायूसी छायी हुई है. सड़क के धंस जाने की वजह से यात्री वाहनों का परिचालन भी बाधित हो रहा है. बारिश के कारण सड़क को चलने लायक बनाने में जुटे पथ निर्माण विभाग के अभियंता-ठेकेदार को काफी परेशानी हो रही है.