झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान भी जब्त - बेलडांगा गांव में स्कूल में चोरी

पाकुड़ में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी हुए सामानों को भी बरामद किया है. ये जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी. धराए दोनों चोर को मंडल कारा भेज दिया गया है.

two thief arrested in pakur
पाकुड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 6:42 PM IST

पाकुड़: जिले में शिक्षा के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी हुए दर्जनों सामानों को भी जब्त करने में सफलता पाई है. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी. एसपी ने बताया कि बीते 18 जुलाई को सदर प्रखंड के बेलडांगा गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन का ताला तोड़कर चोरों ने कुर्सी, पंखा सहित मध्यान भोजन बनाने के उपयोग में लाने वाले दर्जनों बर्तन को चोरी कर लिया था. घटना के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: सख्त आदेश के बाद भी रामगढ़ के मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस निरीक्षक अभय शंकर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और मिली सूचना पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान महमूद शेख और इस्लाम शेख को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना में रहने की बात स्वीकारा. एसपी ने बताया कि चोरी किए गए सामानों को बेचने की फिराक और पुलिस चोरों के घर से उक्त सामानों को जब्त किया. एसपी ने बताया कि धराए दोनों चोर मुफसिल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और इस गिरोह में और कौन कौन शामिल हैं. इसकी जांच की जा रही है. धराए दोनों चोर को मंडल कारा भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details