पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा बरहेट में दो ट्रकों की टक्कर ( Road Accident in Pakur) में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक ट्रक चालक है जो हादसे के वक्त ड्राइव कर रहे थे. टक्कर के बाद दोनों चालक अपने-अपने केबिन में फंस गए और ट्रक में आग लगने के कारण दोनों की जलकर मौत हो गई. हादसे में एक खलासी बाल-बाल बचा है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में हाइवा और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में लगाई आग
कैसे हुआ हादसा
खबर के मुताबिक आज (27 नवंबर) सुबह लगभग 3 बजे सीमेंट और गिट्टी लदे दो ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों ट्रक के चालक अपने-अपने केबिन में ही फंस गए. इसी बीच दोनों ट्रकों में आग लग गई जिसमें दोनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में किसी तरह बचे एक खलासी से पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.