पाकुड़ : जिले में रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों में वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो किशोर शामिल हैं. वहीं वज्रपात में दो मवेशियों के भी मरने की सूचना है.बता दें कि रविवार की शाम 4:00 बजे के बाद जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और अमड़ापाड़ा प्रखंड में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा पाकुड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई है. ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढे़ं-गांव से निकली एक साथ 4 महिलाओं की अर्थी, मूसलाधार बारिश के बाद वज्रपात से हुई थी मौत
हिरणपुर में बकरी चराने के दौरान वज्रपात में राजेश की गई जानःपहली घटना जिले के हिरणपुर प्रखंड के वीरग्राम की है. बताया जाता है कि गांव का 13 वर्षीय राजेश हेंब्रम बकरी चराने के लिए खेत गया था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और वज्रपात होने से राजेश अचेत होकर गिर गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने राजेश को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
महेशपुर में लालेश की आसमानी बिजली से मौतः वहीं दूसरी घटना महेशपुर प्रखंड के सिरीशतल्ला गांव में हुई. जिसमें 15 वर्षीय लालेश हांसदा की मौत वज्रपात से हो गई है, जबकि दो अन्य लोग आंशिक रूप से झुलस गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक लालेश के रिश्तेदार की मौत शनिवार की रात्रि हुई थी. इस कारण वह अपने परिजनों के साथ पाकुड़िया प्रखंड के ढोलकट्टा गांव से अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए सिरीशतल्ला गांव आया था. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई.
लिट्टीपाड़ा में वज्रपात से दो मवेशी मरेः दो वहीं तीसरी घटना लिट्टीपाड़ा प्रखंड के वनजिरली गांव में हुई. जिसमें वज्रपात से रोबिन मालतो और मंटू मालतो के एक-एक मवेशी की मौत हो गई है. पशुपालकों ने बताया कि मवेशियों की मौत से उन्हें काफा आर्थिक नुकसान हुआ है. मवेशियों के सहारे ही जीवन-यापन करते थे.