पाकुड़: पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड स्थित पोचोई बेड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिला मुख्यालय के विश्वजीत दास और एक अन्य युवक बाइक से अमड़ापाड़ा गया था और पाकुड़ लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई.
पाकुड़ः सड़क हादसे में दो युवक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार - Two people died in a road accident
पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-दर्दनाक हादसाः कोडरमा में सड़क दुर्घटना में मां और डेढ़ साल के बेटे की मौत
ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमड़ापाड़ा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले गई. पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों में से एक की पहचान विश्वजीत दास के रूप में की है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. प्रथम दृष्टया में किसी अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है, हालांकि पुलिस जांच कर रही है.