झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थानेदार को किया गया निलंबित - पाकुड़ पुलिस खबर

पाकुड़ जिले में आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करने पर थानेदार को निलंबित किया गया है.

two rap case accused arrested in pakur
दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 2:18 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक आदिवासी महिला के साथ आश्रय गृह के केयर टेकर की तरफ से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल दो आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.

देखें पूरी खबर

आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म मामले में नगर थाने की पुलिस ने आश्रय गृह के केयर टेकर संजय सिंह और पप्पू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि देर रात महिला ट्रेन से पाकुड़ आई थी और उसे गोड्डा जाना था. इसलिए वह बस स्टैंड ऑटो से पहुंची. महिला को रात में जब बस नहीं मिला तो वहां मौजूद पप्पू नाम के चालक ने महिला को आश्रय गृह में रहने की सलाह दी. जब महिला आश्रय गृह पहुंची तो वहां के केयर टेकर संजय सिंह ने कमरे को बंद कर दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिस वक्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया वहां मौजूद पप्पू नाम के व्यक्ति मुख्य द्वार पर खड़ा था.

इसे भी पढ़ें-रांची: अवैध पिस्टल के साथ जमीन कारोबारी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

महिला ने डायल 100 पर दी सूचना

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद महिला ने डायल 100 में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि प्रभारी नगर थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद की तहफ से कार्रवाई में देर करने, अपने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना नहीं देने के मामले में निलंबित कर दिया गया है.

सड़क किया गया था जाम

बीते 4 नवंबर की देर रात को गोड्डा जिले की एक आदिवासी महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में नगर थाने की पुलिस 18 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध जताया गया था. इसके तहत सैकड़ों आदिवासी छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने दुष्कर्मी सहित थानेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details