पाकुड़: जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक आदिवासी महिला के साथ आश्रय गृह के केयर टेकर की तरफ से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल दो आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.
आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म
एसपी ने बताया कि दुष्कर्म मामले में नगर थाने की पुलिस ने आश्रय गृह के केयर टेकर संजय सिंह और पप्पू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि देर रात महिला ट्रेन से पाकुड़ आई थी और उसे गोड्डा जाना था. इसलिए वह बस स्टैंड ऑटो से पहुंची. महिला को रात में जब बस नहीं मिला तो वहां मौजूद पप्पू नाम के चालक ने महिला को आश्रय गृह में रहने की सलाह दी. जब महिला आश्रय गृह पहुंची तो वहां के केयर टेकर संजय सिंह ने कमरे को बंद कर दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिस वक्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया वहां मौजूद पप्पू नाम के व्यक्ति मुख्य द्वार पर खड़ा था.
इसे भी पढ़ें-रांची: अवैध पिस्टल के साथ जमीन कारोबारी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस