झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कार से दो लाख रुपए बरामद, वाहन में BJP का लगा है झंडा - कार से दो लाख रुपए बरामद

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सभी जिलों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में पाकुड़ में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार से 2 लाख रुपए बरामद किए है.

कार से दो लाख रुपए बरामद

By

Published : Nov 20, 2019, 8:09 PM IST

पाकुड़: विधानसभा चुनाव को लेकर सर्विलेंस स्टेटिक टीम ने पहाड़पुर स्थित बनाए गए चेकपोस्ट पर एक वाहन चेकिंग के दौरान कार से दो लाख रुपये जब्त किए गए. जब्त की गई राशि पश्चिम बंगाल के मेघनाथ पोद्दार की बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक एक कार को चेकपोस्ट पर जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान पांच सौ रुपए के चार बंडल मिले. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. कार में सवार शख्स मेघनाथ पोद्दार और चालक बादल घोष ने बताया कि वे साहिबगंज से दुमका के रास्ते कोलकाता जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-संथाल की 18 सीटों पर लोकसभा चुनाव के वोटों के रहे रुझान तो बीजेपी की होगी बड़ी जीत! देखें पूरा डाटा

हालांकि पैसे को लेकर कुछ भी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है. बताया गया कि जिस कार से राशि ले जाया जा रहा था. उसमें भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details