झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत, चार अन्य झुलसे - झारखंड समाचार

पाकुड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में चार अन्य झुलस गए हैं. झुलसे लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

two girls died due to lightning in pakur
two girls died due to lightning in pakur

By

Published : May 13, 2022, 9:31 PM IST

पाकुड़: जिले के सीतपहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गयी है. जबकि चार अन्य झुलस गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ये सभी आकाशीय बिजली की चपेट में उस वक्त आए जब वे एक विवाह कार्यक्रम में जश्न मना रहे थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी गांव में एक विवाह कार्यक्रम के मौके पर हल्दी की रस्म अदायगी चल रही थी. विवाह कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश जमकर बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट 16 वर्षीय तस्कीना खातून और 15 वर्षीय सबेरा खातून के साथ अन्य लोग आ गए. इस हादसे में दोनों लड़कियों की मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय शहीना खातून, 15 वर्षीय जुलेखा खातून, 65 वर्षीय मनराउल अंसारी और 16 वर्षीय रजीना खातून झुलस गये. झुलसे हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details