पाकुड़: जिले के सीतपहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गयी है. जबकि चार अन्य झुलस गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ये सभी आकाशीय बिजली की चपेट में उस वक्त आए जब वे एक विवाह कार्यक्रम में जश्न मना रहे थे.
पाकुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत, चार अन्य झुलसे
पाकुड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में चार अन्य झुलस गए हैं. झुलसे लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी गांव में एक विवाह कार्यक्रम के मौके पर हल्दी की रस्म अदायगी चल रही थी. विवाह कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश जमकर बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट 16 वर्षीय तस्कीना खातून और 15 वर्षीय सबेरा खातून के साथ अन्य लोग आ गए. इस हादसे में दोनों लड़कियों की मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय शहीना खातून, 15 वर्षीय जुलेखा खातून, 65 वर्षीय मनराउल अंसारी और 16 वर्षीय रजीना खातून झुलस गये. झुलसे हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.