पाकुड़: जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने और खुशहाली का सपना दिखाने वाली झारखंड में चल रही गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अपने ही गठबंधन दल राजद के नेता को भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है.
पाकुड़ में दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे RJD नेता, लैंपस खाताधारियों की राशि भुगतान करने की मांग - राजद नेता सुरेश अग्रवाल
पाकुड़ में राजद के प्रदेश सचिव सुरेश अग्रवाल सोमवार से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर समाहरणालय के सामने बैठे हैं. उनकी मांग है कि लैंपस के खाताधारियों को उनकी ओर से जमा की गई राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए.
48 घंटे तक भूख हड़ताल
राजद के प्रदेश सचिव सुरेश अग्रवाल सोमवार से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर समाहरणालय के सामने बैठे हैं. उनकी मांग है कि लैंपस के खाताधारियों को उनकी ओर से जमा की गई राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए. राजद नेता सुरेश ने बताया कि अनेकों बार लैंपस खाताधारियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी और डीसी से गुहार लगाई गयी थी, लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. राजद नेता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा वैसे खाताधारी भुगत रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई लैंपस के खाते में जमा की थी. उन्होंने बताया 48 घंटे तक भूख हड़ताल में रहकर विरोध किया जाएगा.