झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे RJD नेता, लैंपस खाताधारियों की राशि भुगतान करने की मांग - राजद नेता सुरेश अग्रवाल

पाकुड़ में राजद के प्रदेश सचिव सुरेश अग्रवाल सोमवार से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर समाहरणालय के सामने बैठे हैं. उनकी मांग है कि लैंपस के खाताधारियों को उनकी ओर से जमा की गई राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए.

hunger strike of rjd leader in pakur, दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे RJD नेता
सुरेश अग्रवाल

By

Published : Jun 9, 2020, 4:05 AM IST

पाकुड़: जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने और खुशहाली का सपना दिखाने वाली झारखंड में चल रही गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अपने ही गठबंधन दल राजद के नेता को भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है.

और पढ़ें- राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- यूपीए सरकार में चरमराई झारखंड की विधि व्यवस्था

48 घंटे तक भूख हड़ताल

राजद के प्रदेश सचिव सुरेश अग्रवाल सोमवार से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर समाहरणालय के सामने बैठे हैं. उनकी मांग है कि लैंपस के खाताधारियों को उनकी ओर से जमा की गई राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए. राजद नेता सुरेश ने बताया कि अनेकों बार लैंपस खाताधारियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी और डीसी से गुहार लगाई गयी थी, लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. राजद नेता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा वैसे खाताधारी भुगत रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई लैंपस के खाते में जमा की थी. उन्होंने बताया 48 घंटे तक भूख हड़ताल में रहकर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details