पाकुड़: जिला मुख्यालय में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. यह बैठक शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की गई है. यह कार्यकारी परिषद की बैठक दो दिनों तक चलने वाली है, जिसका उद्घाटन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओपी सिन्हा ने किया. इस मौके पर संगठन मंत्री राजीव रंजन, प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत सहित प्रांत के सभी जिलों से आये प्रमुख और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ABVP Meeting: पाकुड़ में विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा - ईटीवी न्यूज
पाकुड़ के मारवाड़ी धर्मशाला में विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. इसमें कई अहम विषयों पर चर्चा हुई.
![ABVP Meeting: पाकुड़ में विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा Two day working committee meeting of Vidyarthi Parishad started](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18143816-thumbnail-16x9-abvp.jpg)
भविष्य की योजनाओं पर हुई खुलकर चर्चा: कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन परिषद की उपलब्धि, इकाई गठन, सदस्यता अभियान की सफलता के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर खुलकर चर्चा हुई. बैठक में राज्य के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर जिले से आये प्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा. बैठक में विद्यार्थियों के हितों को लेकर सशक्त आंदोलन चलाने की बात कही गई. इसके साथ ही रचनात्मक और संगठनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियों को जारी रखने का निर्णय लिया गया ताकि हुए संगठन को और मजबूत बनाया जा सके.
कार्यो की समीक्षा की गई: बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओपी सिन्हा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक में संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान की समीक्षा पहले दिन हुई. इसके साथ ही संगठन में वर्तमान में कितने सदस्य हैं, परिषद द्वारा शिक्षा हित में कौन कौन कार्य किए जा रहे हैं, आदि विषयों पर भी चर्चा हुई. इसके आगे किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.