झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IPL में सट्टेबाजी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, मनरेगा एई सहित एक कारोबारी गिरफ्तार - छापेमारी

देश के कई राज्य में चल रहे IPL मैच में सट्टेबाजी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पाकुड़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के मुख्य सरगना नुरुल हसन और श्याम दत्त शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. सपी ने बताया कि होटल मुस्कान में छापेमारी की गई तो वहां से आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किया गया.

दो स्ट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2019, 6:26 PM IST

पाकुड़: देश के कई राज्य में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सट्टेबाजी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पाकुड़ पुलिस ने भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है. पुलिस ने जिला मुख्यालय से गिरोह के मुख्य सरगना नुरुल हसन और श्याम दत्त शुक्ला को गिरफ्तार किया है.

दो स्ट्टेबाज गिरफ्तार

दो लोग गिरफ्तार
इन सट्टेबाजों के पास से नोट गिनने की मशीन, मोबाइल, कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी के डीवीआर, चेक बुक और बैंक खाता बरामद किया गया है. जिन दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से नुरुल हसन पत्थर कारोबारी और श्याम दत्त शुक्ला मनरेगा सहायक अभियंता है.

अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
धाराए सट्टेबाजों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस कई अन्य सट्टेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्य जो पश्चिम बंगाल में रह रहे उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एसआईटी गठित की है. नुरुल की गिरफ्तारी उसके पिता महबूल शेख के होटल से की गई है, जबकि श्याम दत्त शुक्ला को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है.

आईपीएल में सट्टा
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि जिला मुख्यालय में व्यापक पैमाने पर आईपीएल के नाम से सट्टेबाजी होने की जानकारी मिली थी. सट्टेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एसपी ने बताया कि होटल मुस्कान में छापेमारी की गई तो वहां से आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-2014 में मोदी दिमाग में थे, अभी दिल में हैं, अबकि बार 400 पार: सीएम

'गिरोह में कुछ सफेदपोश भी शामिल'
एसपी ने बताया कि सट्टेबाजी का सारा कारोबार इंटरनेट और व्हाट्सएप के जरिए आईडी पासवर्ड से वेबसाइट द्वारा किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में नौ सट्टेबाजों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी के इस गिरोह में कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details