झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: पाकुड़ में अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार, इनाम का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी

पाकुड़ में अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों के पास से अवैध लॉटरी टिकट के साथ कैश पैसे भी बरामद हुए हैं. ये लोग इनाम का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी कर रहे थे. ये कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है.

Two arrested with illegal lottery ticket in Pakur
पाकुड़ में अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2023, 2:26 PM IST

पाकुड़: जिला में अवैध लॉटरी का कारोबार सामने आया है. यहां ग्रामीण इलाके के भोले भाले लोगों को इनाम का लालच देकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से हजारों रुपये की लॉटरी टिकट, नकद राशि और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों से थाना में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पान गुमटी की आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा कर रहा था शख्स, 20 लाख नकद और लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार

लॉटरी के नाम पर ठगी के मामले में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सदर प्रखंड के सहबाजपुर गांव में अबुबकर शेख और सैफुद्दीन शेख नामक दो व्यक्ति इनाम का लालच देकर यहां ग्रामीणों को लॉटरी टिकट बेच रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली, जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की टीम दलबल के साथ छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अवैध लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया.

इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अबूबकर शेख पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र के नवपाड़ा गांव का निवासी है. जबकि सैफुद्दीन शेख पाकुड़ जिला के सदर प्रखंड के सहबाजपुर गांव का ही रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट लेकर प्रतिदिन ग्रामीण इलाकों में बेचते हैं, ग्रामीणों को लॉटरी में लाखों का इनाम जीतने का लालच देकर उनके बीच अपनी लॉटरी टिकट बेचते थे.

इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मंडल कारा भेज दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास लगभग 15 हजार रुपये की लॉटरी टिकट जब्त की गयी है जबकि नकद राशि में 14 हजार 760 रुपये और दो मोबाइल भी इनके पास बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने वालों पर पुलिस निगरानी कर रही है और लॉटरी और इनाम का लालच देकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details