पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित होटल आरके पैलेस में एक दैनिक अखबार के पत्रकार और उनके दोस्तों पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकार राजकुमार एवं उनके साथी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मामले में पत्रकार ने नगर थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद कांड संख्या 183/19 के तहत तन्मय त्रिवेदी, जयंतो दुबे एवं होटल के वेटर अखिलेश राय को नामजद अभियुक्त बनाया. इधर घटना को लेकर पाकुड़ प्रेस कल्ब के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल और सचिव रोहित कुमार सहित सदस्यों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा और जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की.