झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करमा पूजा से लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी में से दो हिरासत में - पाकुड़ में नाबालिग से दुष्कर्म

पाकुड़ के महेशपुर इलाके में तीन युवक ने मिलकर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. मौके पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. रातभर उसे बांधकर रखा गया, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस घटना में एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

two-accused-of-rape-arrested-in-pakur
नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Aug 30, 2020, 7:19 PM IST

पाकुड़: जिला के महेशपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. करमा पूजा से घर लौट रही 15 वर्षीय एक नाबालिग को कुछ युवकों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और दो आरोपी को पकड़ा, जिसकी जमकर पिटाई की गई.

ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रातभर बांधकर रखा और दूसरे दिन मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ थाना ले गई. जानकारी के अनुसार नाबालिग करमा पूजा में हिस्सा लेकर अपना घर लौट रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए महादेव राय, दिलीप ठाकुर और शीतल साहा ने अगवा कर लिया. ग्रामीणों के आने पर महादेव राय के साथ दिलीप ठाकुर को पकड़ा. जबकि मौके का फायदा उठाकर शीतल साहा भागने में कामयाब हो गया.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड : पाकुड़ में वज्रपात की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत

थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चैरसिया ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले की तहकीकात की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया गया है, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपी की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details