पाकुड़: पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के साथ संक्रमितों की उपचार को लेकर शासन और प्रशासन न केवल गंभीर है, बल्कि हर एहतियाती कदम भी समय-समय पर उठा भी रहा है, लेकिन पाकुड़ स्वास्थ विभाग ऐसी गंभीर परिस्थिति में भी कुंभकर्णी नींद में है.
दो दिनों से है मशीन खराब
पाकुड़ सदर अस्पताल के कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर में चालु किया गया ट्रू नेट मशीन से दो दिनों से जांच नहीं हो पा रही है. इसका एडाप्टर काम करना बंद कर दिया है. मशीन के क्रियाशील नहीं रहने के कारण जांच का काम पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. रोज स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारी ही नहीं, बल्कि सिविल सर्जन का चार पहिया भी डीजल की खपत बढ़ा रहा है, लेकिन एक एडाप्टर लाने के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे यह बीते दो दिनों से शोभा की वस्तु बना हुआ है.