पाकुड़: 02 जुलाई 2013 को पाकुड़ के काठीकुंड में नक्सली हमले में शहीद हुए एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों के श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सांसद विजय हांसदा, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने शहीद एसपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की.
ये भी पढ़ें-देश के अति नक्सल प्रभावित 25 जिलों में झारखंड के 8 जिले, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न में गढ़वा
शहादत को याद
कार्यक्रम में सांसद, डीसी और एसपी ने शहीदों के परिजनों और घायल चालक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि एसपी अमरजीत बलिहार और शहीद जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज पाकुड़ जिला नक्सल मुक्त है, इसमें शहीदों की अहम भूमिका रही है. सांसद ने कहा कि शहीद पांच जवानों की प्रतिमा स्थापित करायी जाएगी. वहीं एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि हम पुलिस परिवार यह संकल्प लेते हैं कि देश, राज्य और पाकुड़ की जनता की रक्षा के लिए कुछ भी कर जाएंगे.