पाकुड़:जिले के सदर प्रखंड के बरमसिया गांव में कोरोना संक्रमण को हराने, जरूरतमंदों को उनकी बुनियादी आवश्यकताएं मुहैया कराने और मजदूरों को रोजगार दिलाने का प्रशासन का दावा खोखला होता नजर आ रहा है. गांव के करीब दो दर्जन परिवार आज भी राशन और रोजगार की आस लगाए बैठे हैं.
भुखमरी की समस्या उत्पन्न
पाकुड़ जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर बरमसिया गांव बसा है. जहां लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के स्तर से राशन मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यहां के आदिवासी परिवार आज भी प्रशासन की ओर नजरें लगाए बैठे हैं. उन्हें आशा है कि सरकारी बाबूओं की नजर उनकी दशा और दिशा पर पड़ेगी और इन्हें भी राशन और रोजगार मिलेगा, ताकि विपदा की इस घड़ी में उनका पेट भर सके, लेकिन उनका सब्र अब टूटता जा रहा है.
दिव्यांग को नहीं मिल रहा राशन
इस गांव में जोसेफ टुडू नामक एक ऐसा दिव्यांग भी है, जिसके माता-पिता मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गए थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गए हैं. इस दिव्यांग को अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाई है. जोसेफ का एक बड़ा भाई है जो नाबालिग है और किसी तरह का रोजगार नहीं करता है. लोगों के रहम से किसी तरह दोनों का पेट भर रहा है, लेकिन इस लॉकडाउन में कोई कब तक सहायता करेगा. राशन कार्ड में भी उसका नाम नहीं है. इस वजह से उसे राशन नहीं दिया जा रहा है.