झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव की हलचल तेज, मतदान कर्मियों को दी गई EVM-VVPAT की ट्रेनिंग - ईवीएम और वीवीपेट की जानकारी

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पाकुड़ जिला मुख्यालय में शिक्षकों सहित कई अन्य कर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव कराने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें ईवीएम को इंस्टाल करने, ऑपरेट करने के तरीके, मॉक पोल कराने, वोटकास्ट, डिलीट करने, पोल स्टार्ट करने की जानकारी भी दी गई.

प्रशिक्षण देते ट्रेनर

By

Published : Oct 26, 2019, 8:49 AM IST

पाकुड़: झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. इसे देखते हुए पाकुड़ जिला मुख्यालय में शिक्षकों सहित कई अन्य कर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव कराने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा मतदान दिवस के दिन किए जाने वाले कामों की भी जानकारी मास्टर ने विस्तार से दी.

देखें पूरी खबर

EVM-VVPAT की ट्रेनिंग
मास्टर ट्रेनर ललित कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में शिक्षक, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंनो बताया कि प्रशिक्षण में ईवीएम को इंस्टाल करने, ऑपरेट करने के तरीके, मॉक पोल कराने, वोटकास्ट, डिलीट करने, पोल स्टार्ट करने, दिए गए फॉरमेट को सही तरीके से भरने, ईवीएम सील करने, वीवीपेट के अलावे यदि मतदान के दौरान किसी प्रकार की एवीएम में खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने की जानकारी विस्तार से दी गई.

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर बरसा धन, रांची में 448.50 करोड़ का कारोबार, राज्य में 1495 करोड़

प्रशासन की तैयारी
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. प्रशासन बूथों को चिन्हित करने, मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में सुविधा बहाल करने के साथ-साथ दूसरे राज्य से मंगाए गए ईवीएम और वीवीपेट को विशेषज्ञों से ईवीएम की जांच भी शुरू करा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details