झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोबाइल एप से घर-घर जाकर होगी जनगणना, ट्रेनरों को किया जा रहा प्रशिक्षित - जनगणना 2020-21 के लिए मकानों की सूचीकरण

पाकुड़ जिला प्रशासन 2020-21 की जनगणना की तैयारियों में जुट गयी है. इसको लेकर मास्टर ट्रेनरों के जरिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जहां प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षित ट्रेनर प्रगणकों को प्रशिक्षित बनाएंगे, जो घर-घर जाकर जनगणना के लिए दिए गए बिंदुओं की न केवल जांच करेंगे, बल्कि आंकड़ों को मोबाइल एप के जरिए पूरा करेंगे.

Trainers are being trained for Census in pakur
प्रशिक्षण कार्यशाला

By

Published : Feb 25, 2020, 9:34 PM IST

पाकुड़: जिला प्रशासन 2020-21 की जनगणना की तैयारी में जुट गयी है. साल 2020 में होने वाले जनगणना कार्य को सही तरीके से निष्पादित करने के लिए ट्रेनरों को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षित ट्रेनर प्रगणकों को प्रशिक्षित बनाएंगे, जो घर-घर जाकर जनगणना के लिए दिए गए बिंदुओं की न केवल जांच करेंगे, बल्कि आंकड़ों को मोबाइल एप के जरिए पूरी करेंगे.

देखें पूरी खबर
पहली बार होगी मोबाइल एप से जनगणना

सूचना भवन में प्रशिक्षकों की ओर से जनगणना 2020-21 के लिए मकानों के सूचीकरण, मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के अद्यतीकरण की जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को प्रशिक्षण में मोबाइल एप के जरिए जनगणना के कार्य किए जाने की विस्तार से जानकारी दी गई. पहली बार मोबाइल एप से की जाने वाली जनगणना को लेकर ट्रेनरों को बिंदुवार जानकारी इसलिए दी जा रही है, ताकि वे प्रबंधकों को प्रशिक्षित कर सके और सरकार की ओर से दिए गए गाइड लाइन के मुताबिक फील्ड में जाकर सही तरीके से जनगणना का कार्य कर सकें.

और पढ़ें- झारखंड बीजेपी को मिला नया कप्तान, दीपक प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष

जनगणना एप में होगी विस्तृत जानकारी

ट्रेनिंग दे रहे मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस बार होने वाली जनगणना मैनुअल और मोबाइल एप के जरिए होनी है. उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के जरिए जनगणना का कार्य किए जाने से पेपर वर्क कम होगा. साथ ही डाटा अपलोड करने में समय भी कम लगेगा. उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन की विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि फील्ड में जनगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details