पाकुड़: जिला प्रशासन 2020-21 की जनगणना की तैयारी में जुट गयी है. साल 2020 में होने वाले जनगणना कार्य को सही तरीके से निष्पादित करने के लिए ट्रेनरों को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षित ट्रेनर प्रगणकों को प्रशिक्षित बनाएंगे, जो घर-घर जाकर जनगणना के लिए दिए गए बिंदुओं की न केवल जांच करेंगे, बल्कि आंकड़ों को मोबाइल एप के जरिए पूरी करेंगे.
सूचना भवन में प्रशिक्षकों की ओर से जनगणना 2020-21 के लिए मकानों के सूचीकरण, मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के अद्यतीकरण की जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को प्रशिक्षण में मोबाइल एप के जरिए जनगणना के कार्य किए जाने की विस्तार से जानकारी दी गई. पहली बार मोबाइल एप से की जाने वाली जनगणना को लेकर ट्रेनरों को बिंदुवार जानकारी इसलिए दी जा रही है, ताकि वे प्रबंधकों को प्रशिक्षित कर सके और सरकार की ओर से दिए गए गाइड लाइन के मुताबिक फील्ड में जाकर सही तरीके से जनगणना का कार्य कर सकें.