पाकुड़: जिले के शहरी क्षेत्र में ऑटो एवं टोटो चालकों की मनमानी से शहरवासी इन दिनों परेशान हैं. ऑटो व टोटो चालकों की वजह से पूरे शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन आम लोग ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों को भी सड़क जाम का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:योजनाओं का हुआ बंदरबांट, अधिकारी एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा, पाकुड़ की व्यवस्था देख भड़कीं महिला आयोग की सदस्य
दुकानदारों ने क्या कहा:दुकानदारों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के रेलवे गुमटी, गांधी चौक, हिरणचौक, अम्बेडकर चौक, बिरसा चौक, इंदिरा चौक, अटल चौक, सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के निकट ऑटो एवं ई-रिक्सा चालक यात्रियों के इंतजार में जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं. जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
कारोबारियों का कहना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन व चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. चालकों के साथ झड़प हो जाती है. कारोबारियों का कहना है कि बेतरतीब लगी गाड़ियों की वजह से ग्राहक दुकान में प्रवेश नहीं कर पाते हैं.
वहीं ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि शहर में प्रवेश के लिए प्रतिदिन प्रवेश शुल्क देते हैं. परंतु पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गाड़ी को सड़क किनारे ही खड़ा करना पड़ता है. चालकों ने बताया कि यदि वाहन सड़क किनारे नहीं लगाएंगे तो हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा.
ट्रैफिक हवलदार ने क्या कहा:ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात हवलदार शिवलाल मुर्मू ने बताया कि ऑटो एवं ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी होने कारण प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने बताया कि जब भी सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तभी इन वाहनों को सड़क किनारे से हटाया जाता है. हवलदार ने बताया सड़क के दोनों ओर ऑटो व ई-रिक्शा खड़ा करने के कारण आम लोगों को ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
नप ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था:गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के अलावे ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नगर परिषद ने अब तक नहीं की है. रेलवे स्टेशन में पार्किंग चार्ज लगने के कारण कई ऑटो और ई-रिक्शा चालक स्टैंड नहीं जाते हैं. कुछ ही दूरी पर सड़क के दोनों किनारे सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं. जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इतना ही नहीं कई बार तो एंबुलेंस भी सड़क जाम के कारण फंस जाते हैं. मरीजों को समय पर इलाज नहीं होने के कारण जान गवानी पड़ती है.