झारखंड

jharkhand

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पाकुड़ में चलाया जाएगा ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह

By

Published : Sep 11, 2019, 7:10 PM IST

पाकुड़ में संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भी नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

पाकुड़ में चलाया जाएगा ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह

पाकुड़: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट का अनुपालन सौ फीसदी सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस 'ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह' का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेगी.

पाकुड़ में चलाया जाएगा ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह

इसको लेकर एसपी राजीव रंजन ने कहा कि ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह के दौरान सरकार द्वारा संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ-साथ वाहन का उपयोग करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2019: जामताड़ा विधानसभा की जनता का मेनिफेस्टो

एसपी ने बताया कि वाहन चलाने वाले लोगों को पंजीयन, इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट का उपयोग करने के लिए पहले एक सप्ताह तक जागरूक किया जाएगा और इसके बाद वाहन जांच के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

एसपी ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को परेशान करना नहीं है, बल्कि नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर दुर्घटना से होने वाली मौत की घटनाओं पर रोक लगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details