झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में मजदूर संगठनों ने दिया एक दिवसीय धरना, बकाया भुगतान की मांग - लीज नवीकरण

पाकुड़ में मजदूर संगठनों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरना का नेतृत्व करते हुए इंटक जिलाध्यक्ष अर्धेंदू शेखर गांगुली कहा कि मदजूरों का बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान करें.

one day strike in Pakur
पाकुड़ में मजदूर संगठनों ने दिया एक दिवसीय धरना

By

Published : Jul 3, 2022, 8:19 PM IST

पाकुड़: जिले के श्रमिक संगठनों ने रविवार को सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क के पास एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व इंटक जिलाध्यक्ष अर्धेंदू शेखर गांगुली एवं सीटू के मानिक दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपत्थर व्यवसाय पर कोरोना की चोट, मजदूरों के सामने करो या मरो की स्थिति

धरने पर बैठे मजदूर ने लीज नवीकरण का निष्पादन करने, बंद खदानों के क्रशरों के मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने और सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की. मजदूर नेता मानिक दुबे ने कहा कि पत्थर कारोबार बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा मजदूरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द पत्थर कारोबार को चालू नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इंटक नेता अर्धेंदू शेखर गांगुली ने कहा कि सरकार मजदूरों को रोजगार देने का दावा कर रही है. लेकिन धरातल पर मजदूर आर्थित तंगी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन मजदूरों को शीघ्र रोजगार नहीं दिया तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. मजदूर नेता ने कहा कि प्रशासन से ईसी, सीटीओ व लीज नवीनीकरण की मांग करते है. उन्होंने कहा कि जिनका कागजात सही हैं, उसका वैसे पत्थर खदान का चलान जारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details