झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः शहर के बीचों-बीच शिविर लगाकर व्यवसायियों को ऑन स्पॉट दिया गया ट्रेड लाइसेंस - चैंबर ऑफ कॉमर्स

पाकुड़ में व्यवसायियों के लिए ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाया गया. इस दौरान व्यवसायियों को ऑन स्पॉट लाइसेंस दिया गया.

Trade license given to businessmen
ट्रेड लाइसेंस

By

Published : Dec 30, 2019, 1:28 PM IST

पाकुड़: जिले में व्यवसायियों को आसानी से ट्रेड लाइसेंस मिले इसके लिए शिविर लगाया गया. इस दौरान नगर परिषद और चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने शहर के बीचों-बीच शिविर लगाकर ऑन स्पॉट ट्रेड लाइसेंस बांटा.

देखिए पूरी खबर

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने बताया कि जिन व्यवसायियों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. वैसे व्यवसायियों को एक जनवरी से जुर्माना भरना पड़ेगा और इसी को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर शहर में शिविर लगाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यवसायियों को महीनों नगर परिषद कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था और इससे मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया. वहीं, शहर के व्यवसायी ओम प्रकाश केशवानी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह व्यवसायियों को सुविधा मिले तो पाकुड़ का व्यवसाय निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details