पाकुड़: आम लोगों की सुरक्षा की बात तो दूर अब पुलिस अधिकारी पीएम की सुरक्षा को लेकर ही आनाकानी करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला पाकुड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे लेकर तीन पुलिस पदाधिकारियों को झारखंड राज्य के पलामू में प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उन्होंने वहां जाने से सीधा इनकार कर दिया.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने पीएम की ड्यूटी में जाने से इनकार करने वाले पुलिस अवर निरीक्षक कपिल देव रविदास, सहायक अवर निरीक्षक भूदेव मंडल और परशुराम सिंह को निलंबित कर दिया है.