झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पाकुड़, जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में तीन गंभीर रूप से घायल - Jharkhand news

पाकुड़ के नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई है. इसमें तीन लोगों को गोली लगी है. घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Three people injured in broad daylight firing.

Three people injured in broad daylight firing
Three people injured in broad daylight firing

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:54 PM IST

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पाकुड़

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर रोड स्थित किरासन तेल टंकी के पास दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी हुई है. जमीन विवाद में हुए इस झड़प में तीन लोगों को गोली लगी है जिससे वे गंभीर रूप से घायल हैं. गोलीबारी में घायल राम ठाकुर, विशु कर्मकार और शोभित ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में फायरिंग! महिलाओं को अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना पड़ा महंगा, तस्करों ने घर पर किया हमला

विवाद के बाद गोलीबारी की सूचना जैसे ही नगर थाने की पुलिस को मिली एसडीपीओ अजीत कुमार विमल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस मामले में पुलिस गोली चलाने वाले इंद्रनील चटर्जी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोली है. इस गोलीकांड में उन्होंने तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. दिनदहाड़े गोली चलाने की नगर थाना क्षेत्र में यह पहली घटना है.

इस गोलीकांड के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कई माह से शिव शीतला मंदिर रोड स्थित एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि व्यवसायी इन्द्रलीन चटर्जी ने कई राउंड गोली चला दी. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. घटना के बाद शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details