पाकुड़: झारखंड और पश्चिम बंगाल के कोयला माफिया पुलिस के साथ चोर सिपाही का खेल खेल रही है. पुलिस जहां कोयला माफिया के सिंडीकेट को ध्वस्त करने को लेकर कार्रवाई कर रही है तो ठीक इसी अनुपात में कोयला माफिया भी अवैध तरीके से पाकुड़ जिले के कई थाना क्षेत्रों से कोयला का परिवहन अवैध तरीके से कर रहे हैं.
कोयला माफिया के हौसले बुलंद रहने के कारण कोयला का अवैध कारोबार जिले में पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद अब तक बंद नही हुआ है.
सोमवार को पश्चिम बंगाल से सटे महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस ने फिर कोयला से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया है.