झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों ने पैनम कोल कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, पूर्व वरीय प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर

पाकुड़ में चोरों ने अमड़ापाड़ा प्रखंड में बंद पड़े पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लाॅक से पांच साल के दौरान कंपनी के कार्य स्थल से करोड़ों रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. इस मामले में पैनम कोल कंपनी के पूर्व वरीय प्रबंधक गौतम कुमार सामंतो ने अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Thieves stole goods crores of Panam Coal Company in pakur
पैनम कोल कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना

By

Published : Dec 23, 2020, 7:40 PM IST

पाकुड़:लोहा चोर गिरोह और अवैध तरीके से संचालित कबाड़ी दुकानों के संचालकों के मिलीभगत से पाकुड़ जिले में अपराध की घटना बढ़ गई है. लोहा चोर गिरोह ने जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में बंद पड़े पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लाॅक से पांच साल के दौरान कंपनी के कार्य स्थल और कर्मियों के आवास, क्वर्टर में रखे महंगे मशीनों के कलपुर्जे सहित दरवाजा, खिड़की, कुर्सी तक चोरी कर ली है. चुराए गए सामानों की अनुमानित राशि 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बड़े चोर गिरोह का हाथ होने की आशंका

करोड़ों रुपये के कीमती मशीनों के कलपुर्जे आदि की हुई चोरी को लेकर पैनम कोल कंपनी के पूर्व वरीय प्रबंधक गौतम कुमार सामंतो ने अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूर्व वरीय प्रबंधक के लिखित शिकायत पर अमड़ापाड़ा थाना में कांड संख्या 56/20 भादवी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लाॅक के करोड़ों रुपए के कलपुर्जे की हुई चोरी में वरीय प्रबंधक ने स्थानीय लोगों के साथ बड़े चोर गिरोह के मिलीभगत की आशंका जताई है.

इसे भी पढे़ं: अवैध रूप से कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

2015 में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लाॅक से कोयला का उत्खनन बंद

गौतम कुमार सांमतो के मुताबिक उच्चतम न्यायालय के आदेश पर साल 2015 में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लाॅक से कोयला का उत्खनन बंद कर दिया गया, कोयला उत्खनन बंद होने के बाद एम्टा कंपनी ने कुछ मशीनों को दूसरे स्थान पर भेज दिया और ड्रील मशीन, व्हील डोजर, सर्फेस माइनर, पानी का टैंकर, डीजल जेनरेटर आदि कई महंगे मशीनों को कोल ब्लाॅक के कार्य स्थल पर ही रख दिया था, ताकि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कोयला उत्खनन में इसका इस्तेमाल किया जा सके, लोहा चोर गिरोह ने कार्य स्थल पर रखे महंगे मशीनों के कलपुर्जे को न केवल गैस कटर से काटकर उसकी चोरी की गई, बल्कि कर्मियों के लिए बनाए गए मकान और क्वार्टर के दरवाजे, खिड़की, कुर्सी, टेबुल आदि भी चुरा लिया गया. इस मामले में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कोल कंपनी के गौतम कुमार सांमतो के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details