पाकुड़ :हावड़ा डिवीजन में चलने वाले ट्रेनों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हैं. अब वनांचल एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई है. चोर वनांचल एक्सप्रेस से पूर्व विधायक का सामान ले उड़े. पूर्व विधायक ने जीआरपी को शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें-नाबालिगों का एक ऐसा गैंग जो बाइक चोरी करने के लिए 100 किलोमीटर का सफर ट्रेन से करता था तय
दरअसल, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या ए 2 से पूर्व विधायक सह ऑल झारखंड स्टूडेंट पार्टी के केंद्रीय सचिव अकिल अख्तर अपने गांव गुमानी जा रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पाकुड़ पहुंची तो पूर्व विधायक अपना सामान समेटने लगे तो ट्रॉली बैग गायब मिला. पूर्व विधायक ने काफी खोजबीन की परंतु उसका पता नहीं चला. इस पर पूर्व विधायक ने मामले की शिकायत पाकुड़ जीआरपी से की. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी, जवान सक्रिय हुए और मामले की जांच शुरू की. लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका. चोरी की इस घटना को लेकर पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने जीआरपी पुलिस को लिखिति शिकायत की.