पाकुड़ :पांचवें चरण में पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. सोमवार को नामांकन के सातवें दिन कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
जेवीएम प्रत्याशी के नामांकन में हजारों कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ नाचते-गाते नामांकन स्थल पहुंचे. वहीं कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम भी अपने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे थे. नामांकन के बाद कांग्रेस, जेएमएम और बीजेपी ने एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें सभी ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं:-ईटीवी भारत पर बोले पाकुड़ विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता, जनता ने जीताया तो दूर करेंगे बेरोजगारी