पाकुड़ : सदर प्रखंड के पश्चिम बंगाल से सटे चांदपुर गांव में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और दान पेटी में रखे रुपए की चोरी कर (Theft From Giridhari Temple In Pakur) ली है. सूचना मिलते ही रविवार की सुबह मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने मंदिर कमेटी के सदस्यों और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. वहीं नए साल के दिन मंदिर में चोरी की घटना से लोग आहत हैं. लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण जिले में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मंदिर में चोरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
पाकुड़ में भगवान असुरक्षित, गिरिधारी मंदिर में लाखों की चोरी
वर्ष 2022 के आखिरी दिन शनिवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के चांदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध गिरिधारी मंदिर में लाखों की चोरी हुई (Theft From Giridhari Temple In Pakur) है. चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपए की चोरी तो की ही, साथ में भगवान कृष्ण का सोने का मुकुट और सोने की चेन की भी चोरी कर ली है.
मंदिर परिसर में बिखरा पड़ा था सारा सामानः इस संबंध में मंदिर कमेटी के सदस्य रामचंद्र ने बताया रविवार सुबह जब मंदिर में लोग नए वर्ष के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर की स्थिति देख कर दंग रह गए. लोगों ने मंदिर परिसर में सारा सामान बिखरा पड़ा पाया. साथ ही भगवान कृष्ण की प्रतिमा से मुकुट और सोने की चेन गायब (Crown And Gold Chain Stolen From Krishna Statue) पाया. वहीं मंदिर परिसर में रखे दानपेटी का ताला टूटा पाया गया. दानपेटी से सारे रुपए निकाल लिए गए थे. इसके बाद रामचंद्र ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटीः वहीं मंदिर में चोरी की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ भेजा गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.