पाकुड़: भारतीय स्टेट बैंक के बाजार शाखा में सोमवार को एक किसान पैसा जमा करने पहुंचे. ढाई लाख रुपये से भरे थैला लेकर किसान कैश काउंटर पर खड़ा थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बैग में ब्लेड मारा. लेकिन रुपया चोरी नहीं कर सका. बैग में रखा पैसा जमीन पर गिरने लगा. इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःपाकुड़: अज्ञात चोरों ने एक ही मालिक के दो दुकानों में किया हाथ साफ
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव के रहने वाले मनिरुल इस्लाम ढाई लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक के बाजार शाखा में जमा करने पहुंचे थे. कैश काउंटर पर रुपया जमा करने को लेकर कतार में खड़े थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने रुपया गायब करने का प्रयास किया. लेकिन अपराधी रुपया गायब करने में सलफ नहीं हुआ. मनिरुल ने घटना की सूचना बैंककर्मियों को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंककर्मियों ने नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस अवर निरिक्षक बीके सिंह दल बल के साथ बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे. इसके साथ ही नगर थाने की पुलिस किसान मनिरुल से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक अज्ञात अपराधियों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस अवर निरीक्षक बीके सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बैंक शाखा पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लेकिन कैश काउंटर पर ब्लेड मारने या राशि गायब करने का किसी ने प्रयास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
किसान मनिरुल इस्लाम ने बताया कि बैंक में ढाई लाख रुपया जमा करने पहुंचा था. कैश काउंटर पर किसी ने राशि से भरे थैले में ब्लेड मार दिया, जिससे थैले में रखा पैसा जमीन पर गिरने लगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर ने कैश काउंटर पर भी घटना को अंजाम दिया. लेकिन पैसा सुरक्षित है.