पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के अपील का असर पाकुड़ जिले में भी आज देखने को मिला. जनता कर्फ्यू का समर्थन यहां के लोगों ने किया जिस कारण सड़क पर एक भी लोग नहीं दिखाई दे रहे.
कोरोना का होगा खात्मा! जनता कर्फ्यू को देशवासियों का समर्थन, पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी - पाकुड़ में जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पीएम मोदी के अपील के बाद झारखंड के जिलों में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. लोग घरों में बैठकर इसका समर्थन करते नजर आए. जिससे पाकुड़ की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया.
जनता कर्फ्यू का समर्थन
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट, जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरे संथाल परगना में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से घूम-घूम कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी.