पाकुड़: जिलाध्यक्ष चित्रलेखा गौड़ ने कहा कि बीते 30 अप्रैल को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने यह घोषणा की थी कि राज्य के सभी पंचायतों को एक-एक लाख रुपया मुहैया कराया जाएगा. लेकिन कई दिन बीत गए इस पर कोई अमल नहीं किया गया.
पाकुड़ में मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा-सिर्फ घोषणाएं करती है सरकार
सरकार सिर्फ घोषणा करती है लेकिन इन्हें पूरा नहीं करती, जिस कारण खासकर पंचायत प्रतिनिधियों को सबसे ज्यादा ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. उक्त बातें जिले के मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष चित्रलेखा गौड़ ने कहीं.
पाकुड़ में मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लाकर होम क्वॉरेंटाइन किया है और इस वक्त यदि ग्रामीणों के बीच मास्क और सेनेटाइजर नहीं दिया गया तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी सभी पंचायत को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की गई और महज 8 पंचायतों को ही दिए गए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर इसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ छलावा करती रही तो आने-वाले दिनों में इस सरकार के खिलाफ मुखिया संघ जमकर विरोध करेगा.