झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: वेतन भुगतान में देरी का शिक्षकों ने किया विरोध, विभागीय अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा - पाकुड़ में शिक्षकों ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

पाकुड़ जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारियों पर मनमानी और वेतन भुगतान में देरी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बहाने बनाकर उनका वेतन रोका जा रहा है. शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया है.

शिक्षक
शिक्षक

By

Published : Jun 10, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:07 PM IST

पाकुड़: जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान में की जा रही मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने की मांग की गयी.

यह भी पढ़ेंःबॉलीवुड क्वीन कंगना का विवादित पोस्ट! खुद को बताया 'हॉट संघी'

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कौशर कबीर ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रतिमाह के 10 तारीख के बाद किया जाता है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि कार्यालय कर्मी एवं अधिकारी द्वारा प्रतिमाह शिक्षकों की उपस्थिति पंजी नही आने, रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं रहने सहित अन्य बहाना बनाकर वेतन रोक दिया जाता है जिससे शिक्षकों को परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया लेकिन इस पर कोई सुधार नही आया. संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ की ओर से मांग पत्र सौपा जा रहा है और यदि विभाग का यही रवैया रहा तो मजबूरन हमे आंदोलन पर उतरना पड़ेगा.

वहीं संघ की सचिव नमिता त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों की मनमानी के कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कहने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details