झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने जिला आपदा राहत कोष में दिए 5.65 लाख रुपये, डीसी को सौंपा ड्राफ्ट

पाकुड़ में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए शिक्षकों ने जिला आपदा राहत कोष में 5 लाख 65 हजार रूपए दिए हैं. बता दें कि शिक्षकों ने डीसी को सौंपा ड्राफ्ट. वहीं, डीसी से इस पहल की सराहना की है.

By

Published : Apr 30, 2020, 3:22 PM IST

Teachers give 5.65 lakh rupees to District Disaster Relief Fund in pakur
शिक्षकों ने डीसी को सौंपा ड्राफ्ट

पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिले के प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला आपदा राहत कोष में 5 लाख 65 हजार 685 रुपये का ड्राफ्ट डीसी को सौपा है.

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने आज राशि का ड्राफ्ट डीसी कुलदीप चौधरी को सौंपा है. जिले के पाकुड़िया, पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने अपने वेतन से दो-दो हजार रुपए संघ के प्रतिनिधियों को सौंपा और बैंक ड्राफ्ट बनाकर जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा हैं.

देखें पूरील खबर

ये भी पढ़ें- रिम्स में अपर निदेशक के पद पर छवि रंजन की नियुक्ति, अपने पद पर बने रहेंगे डीके सिंह

डीएसई दुर्गानंद झा, संघ के प्रधान महासचिव मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ पंडित ने बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 5 लाख 65 हजार 685 रुपये राशि डीसी को सौंपा गया. शिक्षकों के जरिए आपदा राहत कोष में राशि दिए जाने को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी ने काफी सराहना की. डीसी ने कहा कि जिले के और भी शिक्षक जिला आपदा राहत कोष में राशि जमा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details