पाकुड़: कोरोना को हराने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान आम सहित खास लोग शासन और प्रशासन के साथ इस विपदा की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर न केवल चल रहे हैं. बल्कि अपने सामर्थ्य के हिसाब से जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. वहीं, शिक्षकों ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए 3.75 लाख रूपए का चेक दिया है.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े हुए शिक्षकों के जरिए 3.75 लाख राशि का चेक जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, संघ के प्रधान महासचिव मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ पंडित, जिला सचिव प्रसन्नजीत, पाकुड़िया के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे. संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से संग्रह किये गये राशि का चेक जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी को सौंपा है.