झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: अभिभावकों ने की टीचर की पिटाई, सड़क पर कराया उठक बैठक, शिक्षकों में नाराजगी बढ़ी

पाकुड़ के इस्लामपुर गांव में टीचर से मारपीट और उठक बैठक कराने के मामले में अन्य शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं. शिक्षकों ने तीन दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो वे आंदोलन करेंगे.

teacher beaten in pakur
teacher beaten in pakur

By

Published : May 13, 2023, 5:39 PM IST

देखें वीडियो

पाकुड़: सदर प्रखंड के इस्लामपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र की पिटाई के बाद अभिभावकों ने शिक्षक के साथ मारपीट की और बीच सड़क में उठक बैठक कराया. इस घटना के बाद जिले के शिक्षको में आक्रोश बढ़ गया है. शनिवार को सैकड़ों शिक्षक संकुल संसाधन केंद्र पहुंचे और विरोध प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें:Pakur News: प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में शहीद सिद्धो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू पहुंचे पाकुड़, पार्क में जड़ दिया ताला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में शनिवार को परीक्षा चल रही थी और इस दौरान एक छात्र बार बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहा था. इस पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. छात्र ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही छात्र के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान गांव के अन्य लोग भी पहुंचे और शिक्षक को सड़क पर ले जाकर कान पकड़कर उठक बैठक करवाया.

पुलिस के पहुंचने से पहले लोग फरार: इधर विद्यालय में शिक्षक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक सभी लोग फरार हो गए थे. घटना के बाद भयभीत शिक्षक विद्यालय बंद कर चले आए और इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे दी. इधर, शिक्षक संघ के नेता और सैकड़ों शिक्षक जिला मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र पहुंचे और मारपीट किए जाने को लेकर विरोध प्रकट करने लगे. इसके साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर तीन दिनों के अंदर मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे.

शिक्षक के साथ हुई मारपीट को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित शिक्षक द्वारा घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details