पाकुड़: अनुबंध पर बहाल मनरेगाकर्मियों की जारी हड़ताल का असर ग्रामीण इलाकों में चल रहे मनरेगा योजना पर साफ दिख रहा है. इतना ही नहीं मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हो या मानव दिवस का सृजन जारी हड़ताल की वजह से इस पर भी प्रतिकुल असर पड़ रहे हैं.
वैकल्पिक व्यवस्थाएं बहाल
शासन और प्रशासन योजनाओं को पूरा कराने के साथ जारी लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं बहाल की है. लेकिन हड़ताल के पूर्व जो स्थिति योजनाओं की प्रगति में थी वह फिलवक्त नहीं दिख रहा.
हड़ताल सफल: मनरेगाकर्मी
हड़ताली कर्मी जहां अपने हड़ताल को सफल बता रहे हैं तो शासन और प्रशासन मनरेगा की चल रही योजनाओं में हड़ताल के कारण किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ने का दावा कर रहा है. शासन और प्रशासन की इस दावे को हड़ताली मनरेगाकर्मी फर्जी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पुलिया के नीचे से 7 किलो का केन बम बरामद, सुरक्षा बल पर हमले की योजना विफल
हड़ताल विफल: शासन-प्रशासन
बुधवार को जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आमबगीचे में झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष अजित टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सेवा स्थाई करने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रही हड़ताल को सफल करार देते हुए मनरेगा आयुक्त की ओर से किए जा रहे दावे को फर्जी करार दिया गया.