पाकुड़: होली के त्योहार में यदि किसी ने हुड़दंग मचाने की सोची है, तो वे सावधान हो जाए, क्योंकि पुलिस ऐसे हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी. एसपी मणिलाल मंडल ने होली के मौके पर विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने के अलावा हुड़दंगियों से सख्ती से पेश आने का निर्देश क्राइम मीटिंग में दिया है.
यह भी पढ़ें:कागज पर महिला को घोषित किया मृत, दफ्तरों में अधिकारियों से कह रही-'देखिये साहब मैं जिंदा हूं'
महीने के पहले रविवार को थाना दिवस
समीक्षा के दौरान पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर कोयला चोरी पर पूरी तरह नकेल कसने और उसमें शामिल बिचौलिए, माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, ग्रामीणों की समस्या के निदान को लेकर महीने के पहले रविवार को थाना दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जमीन विवाद से संबंधित मामलों के निपटारों को लेकर महीने के तृतीय रविवार को थाना में थाना दिवस का आयोजन करने का निर्देश एसपी ने दिया.
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश
क्राइम मीटिंग में मौजूद थानेदारों, पुलिस निरीक्षकों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश क्राइम दिया गया. एसपी ने थानावार दर्ज और निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट आदि की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने मौजूद थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियो को कांडों के निष्पादन में कोताही न बरतने की हिदायत दी.