झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NGT के जुर्माने को लेकर पत्थर व्यवसायियों की बैठक, प्रशासन से राहत की मांग - stone news

पाकुड़ में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की ओर से लगाए गए करोड़ों रुपये के जुर्माने को लेकर कारोबारियों ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से राहत की मांग की. साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने सरकार को कारोबार को आनिश्चित काल के लिए बंद करने की चेतावनी दी

stone-traders-meeting-regarding-ngt-fine-in-pakur
पत्थर व्यसायियो की बैठक

By

Published : Dec 19, 2020, 11:26 AM IST

पाकुड़:पाकुड़ और दुमका के सैकड़ों पट्टेधारियों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की ओर से लगाए गए करोड़ों रुपये के जुर्माने को लेकर कारोबारियों ने बैठक की. व्यवसायियों ने एनजीटी की ओर से लगाए गए करोड़ों रुपये के जुर्माने को लेकर सरकार से न्याय और राहत की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

व्यवसायियों ने दी प्रशासन को चेतावनी

इस दौरान व्यवसायियों ने प्रशासन को चेताया कि अगर प्रशासन हमारे साथ न्याय नहीं कराएगा तो हम आनिश्चित काल के लिए कारोबार को बंद कर देंगे. जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा स्थित क्वायरी ओनर एसोसिएशन कार्यालय के सभागार में पत्थर व्यवसायियों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता क्वायरी ओनर एसोसिएशन के वृजलाल मध्यान एवं संजु एलानी ने किया था.

इसे भी पढ़ें- कोयलांचल में थम नहीं रहा अपराधियों का तांडव, आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग, 2 कर्मियों को लगी गोली

पाकुड़ और दुमका डीसी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

बैठक में एनजीटी ने पाकुड़ और दुमका जिले के पत्थर व्यवसायियों पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी किए जाने के आरोप को लेकर लगाए गये जुर्माने पर विस्तार से चर्चा की और आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्थर व्यवसायी जुर्माने को लेकर पाकुड़ एवं दुमका डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे. ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details