झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः जिला टास्क फोर्स ने की बड़ी कारवाई, पत्थर खदानों और क्रशर मशीन सील कर कई वाहन जब्त किए - पाकुड़ में पत्थर खदानों में छापेमारी

पाकुड़ में जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को अवैध पत्थरों के परिवहन और उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कासिला गांव में छापेमारी कर पत्थर से लदे आधा दर्जन ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया है.

stone mines and crusher machine sealed in pakur, जिला टास्क फोर्स ने की बड़ी कारवाई
कार्रवाई करते टास्क फोर्स सदस्य

By

Published : Sep 11, 2020, 5:18 PM IST

पाकुड: जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को अवैध पत्थरों के परिवहन और उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीटीएफ के संयोजक एसडीओ प्रभात कुमार और जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने सदर प्रखंड के कासिला गांव में छापेमारी की.

देखें पूरी खबर

पत्थर खदानों को शील कर दिया गया

छापेमारी के दौरान अवैध परिवहन को लेकर पत्थर से लदे आधा दर्जन ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया गया. टीम ने बिना सीटीओ के रामरतन सरकार और फाइव स्टार स्टोन वर्क्स के क्रशर मशीनों और कागजातों के अभाव में पत्थर खदानों को शील कर दिया है. अधिकारियों की गाड़ी देखते ही वाहन चालक सहित पत्थर और क्रशर मशीनों के मालिक सहित मजदूर भाग खड़े हुए. कार्रवाई के बाद एसडीओ ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक दल-बल के साथ पहुंचे. डीटीएफ की टीम में शामिल अधिकारियों ने पत्थर से लदे वाहनों को मुफस्सिल थाने की पुलिस को हैंडओवर कर दिया है.

और पढ़ें- BJP बनाएगी शैडो कैबिनेट, RPN सिंह बोले- जब बीजेपी की असली कैबिनेट थी तब सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ था

जिला टास्क फोर्स के संयोजक सह एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई आवश्यक कागजात, क्रशर और खदान मालिक सहित वाहन चालकों ने नहीं दिखाया. उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन, प्रेषण और परिवहन में शामिल मालिकों और चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details