पाकुड़: कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में पूरे देश में हर कोई अपना योगदान दे रहा है और लोगों तक खाना पहुंचाकर उनकी मदद कर रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन की मुहिम में जिले के पत्थर कारोबारी साथ खड़े हो गए हैं. व्यवसायियों का समूह प्रचार-प्रसार और उन लोगों को जागरूक करने के साथ लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक दो वक्त का भोजन मुहैया कराने में भी अपना भरपूर सहयोग कर रहा है.
पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सामूहिक रसोईघर के जरिए भोजन कराने की मुहिम में न केवल हौसला अफजायी किया बल्कि सूखा राशन आटा, चावल, दाल, आलू, नमक भी मुहैया कराया गया. एसोसिएशन के सदस्य पांडे नगर थाना के निकट संचालित सामुदायिक रसोईघर पर एसपी राजीव रंजन सिंह को दस-दस क्विंटल चावल और आटा, पांच क्विंटल आलू और तीन-तीन क्विंटल नमक, दाल मुहैया कराया.