पाकुड़: मंगलवार की रात को महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव स्थित दो दुकानों का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया. बुधवार की अहले सुबह मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस पहुंची और बयान दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक, सीलमपुर गांव के सत्यम कुमार भगत के मोबाइल और किराना दुकान में रखें डीजे मशीन, 25 हजार रुपए नगद सहित कई महंगे सामान चोर अपने साथ ले गए. दुकानदार सत्यम कुमार भगत ने बताया कि दुकान का दरवाजा बंद कर वो अपने घर चला गया था और आज सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान का दरवाजा टूटा पाया.